On one side in Delhi, where the pace of corona infection is increasing ... Meanwhile, the doctors fighting the war with corona have now warned to go on strike. In fact, in many hospitals of Delhi, doctors are not getting salary for the last three months. This includes Hindu Rao Hospital and Kasturba Hospital. Resident doctors of North MCD's largest maternity hospital, Kasturba Gandhi, have warned of collective resignation.
दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है..वहीं इसी बीच कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों ने अब हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. दरअसल, दिल्ली के कई हॉस्पिटल में डॉक्टरों को पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं मिल रही है. इसमें हिंदू राव हॉस्पिटल और कस्तूरबा हॉस्पिटल शामिल है.नॉर्थ एमसीडी के सबसे बड़े मैटरनिटी हॉस्पिटल कस्तूरबा गांधी के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।
#Coronavirus #DelhiHospitals